Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ के विवान ने वर्ल्ड वाइड बुक में बनाई जगह , सबसे कम उम्र ‘में talent’ का रिकॉर्डस
रायपुर – इंडिया के विवान पंकज ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्डस में बनाई जगह कम उम्र ‘में talent का रिकॉर्डस 32 महीने के विवान का नाम वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्डस मैं दर्ज यह प्रमाण पत्र रायपुर छतीसगढ इंडिया के विवान पंकज को बहुत कम उम्र में सारी चिजो को जानने पहचाने एवं पढ़ाई का ज्ञान होने का (talent ) सफलतापूर्वक प्रशंसा हासिल किया वह सारी जान कारी होने का रिकॉर्ड्स बनाया है विवान ने 2 साल 8 महीने की उम्र में उनकी सारे चिजो को जानने पहचानने और याद रखने की क्षमता सराहनीय है।
उन्होने 18 अप्रैल 2023 को वर्ल्ड बाईड बुक ऑफ रिकॉर्डस बनाया। तब वह जानता भी नहीं था स्कूल क्या होता है। स्कूल जाने से पहले ही यह रिकॉर्डस बना लिया विवान ने वर्ल्ड के साथ-साथ अपने रायपूर शहर का नाम रोशन कर दिया है। उनके माता-पिता उनकी जानने की गति और सटीकता से हमेशा आश्चर्य चकित रहते थे। लेकिन वे जानते थे कि उन्हें इस कौशल को और विकसीत करने में मदद करने के लिए कुछ करना होगा, लेकिन हमे इस बारें में कुछ पता नहीं होने के कारण विवान के इस प्रतिभा (Talent) को प्रर्दशित करने में लेट हो गया हो हलाकि विवान 32 महीने के पहले से बताता था जब चीजो को पहचाने के उम्र होती है उसी समय से बताते थे जैसे उसके सामने बुक रखते उसमे से कुछ भी पूछते थे जैसे orenge तो वह वहाँ अपना फिन्गर रखता था 14-15 महीने में ही शब्द बोल लेता था जैसे हम अपना फिंगर रखते किसी भी फल में तो वह उसका नाम बता देता था जब अच्छे से बोलना सिखा तब हमने राष्ट्रगान उनके सामने 2-3 बार ही बोला था और वे अचानक से एक दिन खेलते खेलते बोल रहा था फिर हमने बोलने को कहा तो राष्ट्रगान पूरा सूना दिया 40 सेकेन्ड में राष्ट्रीय प्रतीक को पूछने से 10 सेकेन्ड में बता दिया इस प्रकार सबसे कम उम्र में सारे चीजो को जानने और याद रखने की क्षमता को प्रदर्शित किया है और उनके (माता-पिता ) श्री होरीलाल पंकज एवं निर्मला पंकज की कपड़े की बिजनेस है वही मां नर्स है वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र विवान को 16-5-2023 को मिल गया है