छत्तीसगढ़
पंचायत उपचुनावों के लिए तारीखों का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया टाइम टेबल
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 735 पदों पर उपचुनाव होंगे। इस उपचुनाव के लिए 16 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 9 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। इसी दिन देर रात तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जिन पदों के लिए चुनाव होंगे उनमें जिला पंचायत, जनपद, पंच, सरपंच पद के पद शामिल हैं।




