छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh News- लोकसभा चुनाव 2024 फतह के लिए भाजपा की बड़ी बैठक, केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर हुआ मंथन
रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आज रायपुर में 6 घंटे तक मैराथन बैठक की. मिशन 2024 को लेकर आज रायपुर के जैनम भवन में भाजपा की लगभग 6 घंटे तक मैराथन बैठक चली, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई. बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने ली, जिसमें CM विष्णुदेव साय समेत डिप्टी CM, मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि बैठक में प्रदेश के 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कार्य योजना, रणनीति बनाई गई है. नेताओं को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अभियान चलाने जा रही है. अभियान के माध्यम से केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.