रानू साहू हत्याकांड का पर्दाफाश, प्रेमी ने दी दर्दनाक सजा, प्रेमिका की हत्या कर लाश पैरावट में छिपा दिया था लाश, पहुंचा सलाखों के पीछे
कवर्धा जिले के बहुचर्चित 19 वर्षीय रानू साहू हत्या मामले में एसपी ने राजफाश किया। इस पूरे मामले में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। प्रेमी ने ही रानू की हत्या कर लाश को पैरावट में छिपा दिया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। इंदौरी निवासी आरोपित मनोज साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
मामले का राजफाश करते हुए एसपी डा. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि मृतका रानू साहू पांच दिसंबर से गायब थी। इस संबंध में 10 दिसंबर को उसके स्वजनों ने पिपरिया थाना में गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं 12 दिसंबर को रानू साहू की लाश इंदौरी गांव में खेत के पास बरामद हुई। संदेह के आधार पर आरोपित मनोज साहू से पूछताछ किया गया। आरोपित ने हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपित ने बताया कि पांच दिसंबर की रात को रानू साहू के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच में बहस हुई। इसी बहस के दौरान विवाद करते हुए रानू साहू गिर गई। गिरने के दौरान रानू को पत्थर से चोट आई और वह बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद आरोपित ने मृतका रानू साहू की हत्या कर लाश को पास के एक पैरावट में छिपा दिया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
बिलासपुर : कांग्रेसी नेता की दिनदहाड़े गोली मार के हत्या