𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 🆅🅸🅳🅴🅾 : मधुमक्खियों ने मचाया आतंक , स्कूली बच्चों सहित 35 लोगों को किया घायल, पिछले दिनों बुजुर्ग की गई थी जान

धमतरी बेलरगांव के बस स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल के पास स्थित पीपल पेड़ पर लटक रहा मधुमक्खियों का छत्ता अब ग्रामीणों के लिए जानलेवा हो चुका है। मधुमक्खियों के हमले से 35 ग्रामीण व विद्यार्थी घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। ग्रामीणों में भारी दहशत है, लेकिन मधुमक्खियों को हटाने फिलहाल शासन की ओर से कोई पहल शुरू नहीं हुई है।
देखे वीडियों
वनांचल क्षेत्र के तहसील मुख्यालय बेलरगांव में 17 जनवरी को दोपहर बस स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शासकीय माध्यमिक स्कूल के पास स्थित पीपल पेड़ पर लटक रहे छत्तों पर बैठे हजारों मधुमक्खियों ने एक साथ वहां पर खेल रहे विद्यार्थी व आसपास उपस्थित ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हादसा से उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। महिला-पुरूष व छात्र-छात्राएं जान बचाने जिसको जहां मिले, वहां इधर-उधर भागे। वहीं स्कूल, अस्पताल और बस स्टैंड के पास उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया।
मधुमक्खियों से बचने सभी दुबक गए। घायल महिला-पुरुष ग्रामीण और छात्र-छात्राओं को मधुमक्खी काटते रहे। घायल लोग अपने ऊपर चढ़े मधुमक्खियों को किसी तरह हटाए। कुछ समय बाद जब वहां मधुमक्खियों की झुंड भाग निकले, तो घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव में भर्ती कराकर उपचार किया गया। घायलों की सेहत में सुधार आने के बाद कई लोगों को छुट्टी दे दिया गया। अस्पताल के डा. जयकिशन नाग ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण, विद्यार्थी समेत 35 लोग घायल हुए थे, सभी घायलों का उपचार किया गया। सभी की सेहत में सुधार आ चुका है और अधिकाशं को छुट्टी दे दी गई है।
पिछले दिनों बुजुर्ग की मौत
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव के पास से गुजर रहे ग्रामीण बुजुर्ग सोनाऊ राम मरकाम पर चार जनवरी को एक साथ डेढ़ से दो हजार मधुमक्खियों ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। मधुमक्खियों के शरीर से हटने के बाद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन स्थिति नाजुक होने की वजह से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में रिफर किया गया था। नगरी अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। शव के पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
छत्ता हटाने की मांग
बेलरगांव के ग्रामीणों ने बाजार चौक, अस्पताल व स्कूल परिसर के पास पीपल पेड़ पर झूल रहे मधुमक्खियों के छत्ता हटाने की मांग शासन-प्रशासन व वन विभाग से की है, ताकि भविष्य में लोग मधुमक्खियों के हमला से सुरक्षित रहे। यहां समय-समय पर भारी वाहन, कार चलने से धुआं उड़ता है। कई तरह की आवाजें होती है, इससे मधुक्खियां बिफर कर लोगों पर हमला कर देते हैं, ऐसे में लोगों ने शासन से शीघ्र छत्ता हटाने की गुहार लगाई है।