देसहा गड़रिया पाल समाज का ‘युवा संगोष्ठी’ : पहुंचे गिनती के ही युवा, कम उपस्थिति रहा चर्चा का विषय
केशव पाल @ रायपुर | छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज के तत्वावधान में ‘युवा संगोष्ठी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाल सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं ने अपना विचार समाज के बीच साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और भजन के साथ हुई। हालांकि कार्यक्रम में गिनती के ही युवा उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में युवाओं की कम उपस्थिति भी चर्चा का विषय रहा। उद्घाटन संबोधन में समाज के अध्यक्ष यशवंत राव पाल ने कहा कि, युवा समाज की नींव है। युवाओं के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। युवाओं को सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। सचिव राजू पाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए युवाओं को एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करने की बात कही। समाज के युवाओं को आगे लाने और समाज के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पार से आए युवाओं ने अपना विचार रखा और समाज हित में अपनी बात कही। उपाध्यक्ष डॉ. दानी राम पाल ने युवाओं को संगठित होकर आगे बढ़ने की सलाह दी। महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने युवाओं को आगे बढ़ने और समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को शिक्षक पूर्णेन्द्र पाल, महेश पाल, दीनबंधु पाल, बल्देव पाल, बेनीराम पाल, सलाहकार रामाधीन पाल, ओमप्रकाश पाल, सहसचिव तेजराम पाल, उपकोषाध्यक्ष मिलन पाल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेमन पाल, संरक्षक अरविंद पाल, दिनेश पाल सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि, देसहा गड़रिया पाल समाज युवाओं को आगे बढ़ाने समय-समय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी परिप्रेक्ष्य में एक दिवसीय युवा संगोष्ठी का आयोजन रखा गया। जिसके माध्यम से समाज के युवा एकता के सूत्र में बंधकर आपसी सहमति और एक होकर कार्य कर सके। जिससे समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। उक्त कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान में युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, समाज और राष्ट्र, सामाजिक उत्थान के लिए रूढ़िवादी एवं कुरीतियों को दूर करना, उच्च शिक्षा में समाज द्वारा युवाओं का सहयोग, रोजगार के मुद्दों पर विचार, कला, साहित्य, खेल व अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना, युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन जैसे विषयों पर चर्चा-परिचर्चा हुई। इस दौरान युवाओं द्वारा अपना विचार रखा गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा युवाओं को अपना अनुभव बताया गया। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी, पार प्रमुख सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी केशव पाल ने किया।