छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक बारिश की चेतावनी, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, गई जगह गिरेगा पानी
छत्तीसगढ़ में दो दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिले ज्यादा प्रभावित रहेंगे। सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर मुंगेली और पेंड्रा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
नारायणपुर में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया। यहां दिन का तापमान 37.01 डिग्री रहा, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
2- 3 मार्च के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है वहीं शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।