छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

राजधानी रायपुर के दो लाख से अधिक घरों में दो दिनों तक नहीं आएगा पानी, पाइप लाईन सुधार के शटडाउन

राजधानी रायपुर के लगभग दो लाख से अधिक घरों के लिए छह मार्च की शाम और सात मार्च की सुबह पानी की सप्लाई बंद रहेगी। रायपुर नगर निगम द्वारा पाइप लाईन सुधार के लिए 14 घंटे का शटडाउन लिया गया है। बतादें कि शहर के लगभग 40 से 45 वार्डों में सप्लाई करने वाले इंटेकवेल की पाइप लाइन में लीकेज आ गया है।

भाटागांव में इंटेकवेल के पास ही लीकेज की पुष्टी होने के बाद अब बुधवार को 20 फीट की खोदाई कर जमीन में गड़े पाइप लाइन को ठीक किया जाएगा। छह मार्च बुधवार की सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद यह मरम्मत कार्य शुरू होगा। इस वजह से सात मार्च गुरुवार की सुबह भी आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।

30 टंकियों में नहीं पहुंचेगा पानी
इस मरम्मत कार्य के चलते इंटेकवेल के अंतर्गत 150 एमएलडी प्लांट से भरी जाने वाली शहर की 30 पानी टंकियों में पानी नहीं पहुंच पाएगा। इस कारण से भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी डी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया और देवेन्द्र नगर क्षेत्र में आने वाली पानी टंकियों से सप्लाई बंद रहेगी। बतादें कि 1400 एमएम व्यास की एचएस रा वाटर पाईप लाइन जो कि खारून के पास मौजूद इंटेकवेल से भांटागांव फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाती है, यह लीकेज हुई है।

छह मार्च की सुबह मिलेगा भरपूर पानी
छह मार्च की सुबह हर दिन की तहर सभी पानी टंकियों से भरपूर मात्रा में सप्लाई होगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहरवासी भी अपने-अपने घरों में भी पानी का स्टाक करके रखें। हालांकि निगम द्वारा टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। निगम मुख्यालय में मौजूद पचपन और सभी जोनों में मौजूद एक, दो टैंकर पूर्ण रूप से तैयार रहेंगे। जिन्हें आवश्यकता अनुसार मोहल्लों में भेजा जाएगा। पानी टैंकरों को जल उपलब्ध कराने वाले देवेंद्र नगर नलजल घर को भी सूचना दे दी गई है।निगम मुख्यालय और सभी जोनों में भी जल से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी प्रदान कर दी गई।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है