छत्तीसगढ़

प्रेमिका ने 52 साल के प्रेमी को मौत के घाट उतारा, सबूत मिटाने शव को ड्रम में भरकर जंगल में फेंका, वारदात में दूसरे प्रेमी ने दिया साथ

दीनदयाल कालोनी निवासी बाल कल्याण समिति के सदस्य 52 वर्षीय चंद्रभूषण ठाकुर की हत्या के मामले में पुलिस ने लखोली की महिला और उसके ग्राम चारभांटा निवासी पुरूष साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस कारणों को स्पष्ट नहीं कर पा रही है। हां, घटना के पहले मृतक चंद्रभूषण को अनहोनी का अहसास जरूर हो गया था। तभी तो उसके बरामद फोन पर अंतिम काल पुलिस सहायता वाले 112 नंबर पर होने की पुष्टि हुई है। हालांकि उनका काल 112 तक पहुंच पाता, इसके पहले ही हत्या हो गई।
दीनदयाल कालोनी निवासी बाल कल्याण समिति के सदस्य 52 वर्षीय चंद्रभूषण ठाकुर तीन दिन पहले लखोली क्षेत्र से अचानक लापता हो गए थे। स्वजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को चंद्रभूषण का शव बोरतलाव थाना क्षेत्र के कोटनापानी जंगल में अधजली अवस्था में मिला। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी।
दोस्त के साथ शव को लगाया ठिकाना
चंद्रभूषण की हत्या करने के बाद आरोपित महिला ने अपने साथी ठेलकाडीह चारभाठा निवासी 25 वर्षीय नूतन कुमार साहू के साथ मिलकर शव को ठिकाना लगाने की योजना बनाई। आरोपित महिला ने मृतक चंद्रभूषण के शव को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर बोरतालव के जंगल में ले जाकर जला दिया। वहीं मृतक के मोबाइल को कोटनापानी जंगल के रास्ते में फेंक दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल व ड्रम को जब्त कर लिया है। वहीं मृतक के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। जांच में मृतक ने अंतिम बार डायल 112 को काल किया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है