पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर माओवादियों के कह दी बड़ी बात

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बरेहमी से हुई हत्या पर माओवादी पार्टी ने भी दुख जताया है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्युरो दंण्डकारण्य ने पत्र जारी कर इस मर्डर की कड़ी निंदा की है. साथ ही इस केस में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर माओवादी पार्टी ने दुख जताया है. कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्युरो की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में माओवादी संगठन की ओर से लिखा गया- ‘पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कड़ी निंदानीय है. हमारी पार्टी मुकेश चंद्राकर के प्रति खेद व्यक्त करती है. उन्की निर्मम हत्या की जानकारी 3 जनवरी 2025 को मिली. आदिवासी इलाके में जन्मे, पढ़े और बढ़े लोकल पत्रकार बनके मुकेश चंद्राकर एक पहचान बना था. वह जनता की कई समस्याओं और राजनीतिक, सामजिक, संस्कृतिक विषयों को एक्सपोज करने की जिम्मेदारी निभा रहे थे.’
सख्त कार्रवाई की मांग
कम्युनिस्ट पार्टी ने मुकेश चंद्राकर के परिजनों और मित्रों के प्रति इस दुखद घड़ी में सहानुभूति और संवेदना प्रकट की है. साथ ही मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
पत्रकार हत्याकांड : तीन डॉक्टरों ने की मुकेश का पीएम, हफ्तेभर बाद रिपोर्ट की जाऐगी सबमिट