छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh – कांग्रेस की चुनावी बैठक में जमकर हंगामा, मारपीट जैसी स्थिति, प्रत्याशी के सामने ही आपस में भिड़े कांग्रेसी पार्षद

Chhattisgarh – दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में दुर्ग निगम के कांग्रेसी पार्षदों सहित अन्य कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर विवाद शुरू हुआ। बैठक में मौजूद कुछ पार्षद और कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। हंगामा करीब घंटेभर तक चला इस दौरान मारपीट जैसी स्थिति भी निर्मित हो रही थी। वरिष्ठजनों ने समझाइश देकर विवाद का पटाक्षेप कराया उसके बाद बैठक शुरू हुई।

राजीव भवन में दोपहर एक बजे दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, आरएन वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने पार्षद मदन जैन और एमआइसी प्रभारी ऋषभ जैन पर विस चुनाव में दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने का आरोप लगाया।

भीतरघात करने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद
पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ जाने वालों को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिेए। लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रकाश गीते दोनों पार्षदों को बैठक से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान शहर अध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद कई कांग्रेसियों ने प्रकाश गीते की बातों का समर्थन किया और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

हंगामा बढ़ने के साथ ही कुछ कांग्रेसी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाने लगे। विवाद को बढ़ता देख बैठक में मौजूद पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट महत्वपूर्ण है। हमें मिलजुलकर काम करना है और पार्टी प्रत्याशी को जीताना है। वोरा की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। विवाद के चलते बैठक करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ।

गीते ने फेंक दी कुर्सी
पार्षद मदन जैन बैठक में शामिल होने पहले से ही पहुंच गए थे। विवाद के दौरान पहुंचे एमआइसी प्रभारी ऋषभ जैन मंच पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने कुर्सी को फेंक दिया। कुर्सी फेंके जाने के बाद ऋषभ जैन मंच के सामने कांग्रेस के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठे।

पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने किया था आवेदन
दुर्ग निगम में कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे प्रकाश गीते दिसंबर 2023 के विधानसभा चुनाव मे उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पाटन विधानसभा क्षेत्र से विस चुनाव लड़ने के लिए पाटन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष आवेदन कर अपनी दावेदारी पेश की थी। उस समय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से गीते की दावेदारी के बाद दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता हरकत में आ गए थे। गीते से आवेदन वापस लेने कहा गया और पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय नेताओं को भूपेश बघेल के समझ अपनी सफाई भी देनी पड़ी थी।

कसारीडीह वार्ड के पूर्व पार्षद प्रकाश गीते ने कहा, विस चुनाव मे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करने वाले मदन जैन और ऋषभ जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजीव भवन में हुई बैठक में अपनी बात रखी है। उक्त पार्षदों के खिलाफ शहर कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष लिखित शिकायत भी किया हूं। भीतरघातियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है