छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस नेता हत्याकांड का खुलासा..पिता,भाई समेत रिश्तेदारों ने रची थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश

बिलासपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुए हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि संजू त्रिपाठी ने पिता पर संपति उसके नाम करने के लिए दबाव बनाया था इसके लिए उसने अपने पिता की पिटाई भी की थी इसके साथ ही उसने आरोपी कपिल को मारने की धमकी दी थी, इसके बाद दत्तक पुत्री जयनारायण त्रिपाठी और कपिल त्रिपाठी ने मिलकर संजू त्रिपाठी की हत्या का प्लान बनाया था और कपिल के मित्र प्रेम श्रीवास के साथ रायगढ़ के सप्लायर के जरीए झारखंड के सप्लायर से 1.50 लाख रूपए दो पीस्टल 1 कट्टा खरीदा था राजेंद्र ठाकुर, अमन गुप्ता समेत 3 शूटर बलेनो और अन्य गाड़ी में बैठकर सकरी के पास पहुंचें थे जिसके बाद आरोपियो ने घटना को अंजाम दिया

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अलग दिशा में निकल गए थे वहीं मुख्य साजिशकर्ता कपिल त्रिपाठी नेपाल निकलने की फिराक पर था इससे पहले की सभी आरोपी पहुच से बाहर हो पाते पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपीयों की धर पकड़ शुरु दी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा लगातार लोकेशन बदला जा रहा था इतना ही नहीं आरोपीयों ने अपने फ़ोन का इस्तमाल करना बन्द कर दिया था पुरे मामले में पुलिस ने 13 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है जिसमें मुख्य आरोपी कपिल को पुलिस ने लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार कर लिया है वहीं कपिल के मुख्य सहयोगी प्रेम श्रीवास को प्रयागराज के पास से गिरफ़्तार किया गया है

वहीं जय नारायण त्रिपाटी, दत्तक पुत्री, कपिल त्रिपाठी की पत्नी समेत कुछ आरोपीयों बिलासपुर में ही गिरफ्तार किया गया..देश की राजधानी दिल्ली के पास से पुलिस ने भरत तिवारी, आशीष तिवारी समेत अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार किया वहीं मामले में शूटरों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है।

फार्म हाउस में प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू की हत्या की पूरी प्लानिंग अमेरी के एक फार्म हाउस में की गई जहा शूटर 1 सप्ताह से रुके थे और वह लगातार संजू की रेकी कर रहे थे पुलिस भी इस एंगल से जांच कर रही थी और यहां आने जाने वाले लोगों की जानकारी जुटाने लगी और फार्महाउस से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें डिस्पोजल और सिगरेट के रेपर मिले।

चार गोली बॉडी से निकाली,बाकी अंदर फंसी

गुरुवार को संजू त्रिपाठी का पोस्टमार्टम सिम्स में हुआ यह करीब 3 घंटे चला पहले डेड बॉडी का एक्सरे कराया गया ताकि यह पता चल सके कि गोलियां कहां-कहां फंसी है एक्स-रे में भी ज्यादा स्पष्ट जानकारी डॉक्टरों को नहीं मिली, एक्सरे में पेट में चार से पांच बुलेट, सीने में चार बुलेट, कंधे में 1 सिर और जबड़े में 3 बुलेट नजर आई लेकिन डॉक्टर सिर्फ चार बुलेटिन निकाल सके शेष बॉडी में ही फंसी रह गई पुलिस की मानें तो बॉडी से 7.62 एमएम की बुलेट मिली है जो किसी पिस्टल से चलाई गई होगी।

एसएसपी ने बनाई 22 सदस्यीय टीम

संजू त्रिपाठी हत्याकांड सुलझाने के लिए बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने 22 सदस्य टीम का गठन किया इसमें एएसपी दीपमाला कश्यप, सीएसपी संदीप पटेल, परिवेश तिवारी, टीआई हरविंदर सिंह, फैजुल शाह ,प्रभाकर तिवारी, सागर पाठक ,मनोज नायक एसआई अजय बारे, एसआई जीवन साहू और स्टाफ शामिल थे इन्हें अलग-अलग क्षेत्र में जांच का जिम्मा सौंपा गया।

लंबे समय से चल रही प्लानिंग

जांच में इस हत्याकांड की सुई हर तरफ से मृतक के भाई कपिल त्रिपाठी पर ही ठहर रही पुलिस ने अब तक जितने संदेशों को पकड़कर पूछताछ की उन सभी ने कपिल की भूमिका संदिग्ध बताई है यह भी कहा है कि कपिल लंबे समय से संजू को मारने की योजना बना रहा था पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में ऐसे कई संदेही को पकड़ा वही कुछ संदेही कपिल के गायब होते ही अंडरग्राउंड भी हो गए।

दत्तक पुत्री से अवैध सम्बंध

संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी शुक्रवार तक करीब करीब सुलझती हुई नजर आ रही थी, मामले में पिता व भाई से लेकर दर्जन भर लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही थी पुलिस के अनुसार दत्तक पुत्री से पिता और मृतक के अवैध संबंध थे जो हत्या की प्रमुख वजह के रूप में सामने आए, इसके अलावा संपत्ति विवाद भी हत्या का एक कारण बना है, पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है