Chhattisgarh – क्या भाजपा से सुरेंद्र दाऊ की है मिलीभगत, दीपक बैज ने लगाए गंभीर आरोप…नक्सली वार्ता को लेकर कहीं बड़ी बात
Chhattisgarh – लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीका आता जा रहा है वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो चली है इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रत्याशियों पर बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोप दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है. बीजेपी के हार की खीज दिख रही है, हमारा हर प्रत्याशी मजबूत है. भूपेश बघेल के खिलाफ हो रहे विद्रोह पर पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का साजिश है. माहौल बनाने के लिए इस तरीके के प्रोपेगेंडा अपनाया जा रहा है.
बीजेपी डरी और सहमी हुई है
दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. कभी हमारे प्रत्याशी के ऊपर एफआईआर लॉन्च कर देना. कभी उसको कार्टून बनाकर पेश कर देना. कभी कोई अन्य तरह से पेश करना. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी डरी और सहमी हुई है. बीजेपी के हार की खीज दिख रही है, हमारा हर प्रत्याशी मजबूत है, पूरे छह प्रत्याशी मजबूत हैं. प्रत्याशी जनता के बीच लगातार जा रहे हैं. उसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा. बीजेपी के बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में बुरी तरीके से हार रही है. कहीं ना कहीं हताशा साफ-साफ दिख रही
दीपक बैज का सख्त संदेश
पीसीसी चीफ दीपक बैज डिप्टी सीएम विजय शर्मा को जबाव देते हुए कहा कि, कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस तरह के बयान दिलवाए जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को PCC चीफ ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि, अपनी बात कहना है, बंद कमरे में आकर कहे। सार्वजनिक मंच से कोई बात कहना ठीक नहीं है।
राज्य सरकार कन्फ्यूज है
नक्सलियों ने सरकार से वार्ता के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, राज्य सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज है। इस मुद्दे पर BJP सरकार अपनी नीति स्पष्ट करें, क्या विजय शर्मा ने CM या केंद्रीय गृहमंत्री से पूछकर बयान दिया है। क्या बयान देने से पहले उन्होंने CM से चर्चा नहीं की थी। क्या वे बस्तर की भौगोलिक, सामाजिक स्थिति से वाकिफ नहीं हैं। बस्तर में फर्जी मुठभेड़ कर आदिवासियों को मारा जा रहा है। सरकार नक्सलवाद पर अपनी नीति स्पष्ट करें। हालांकि डिप्टी सीएम विजय शर्मा आदिवासियों की स्थिति पर नक्सलियों को आगाह कर चुके हैं।