छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

Chhattisgarh – टिकिट की घोषणा होने के बाद कांग्रेस में बगावत, बिलासपुर और सरगुजा में उठने लगे विरोध के स्वर

Chhattisgarh – कांग्रेस ने सातवीं सूची में बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बिलासपुर से जहां भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव तो कांग्रेस ने सरगुजा संसदीय क्षेत्र के लिए सूरजपुर जिले की ज़िला पंचायत सदस्य शशि सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा की टिकट फ़ाइनल हुई, लेकिन टिकट फ़ाइनल होते ही दोनो जगह प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. बिलासपुर में कांग्रेस भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश प्रसाद कौशिक, दीवारों पर अपनी मांग को किया चस्पा और कहा कि बिलासपुर लोकसभा सीट से मुझे प्रत्याशी क्यों नही बनाया गया। मेरी तपस्या में क्या कमी रही है। पार्टी हाईकमान (स्टेट+सेंट्रल)समाधान करें। न्याय दो! न्याय दो! न्याय का हक मिलने तक आमरण अनशन पर।

इधर दुसरी तरफ सरगुजा में विरोध की अगुवाई सूरजपुर जिले के ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे कर रहे है और ज़िला मुख्यालय में एक बैठक रखकर नए प्रत्याशी की मांग शुरू हो गई है. ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने दबी ज़ुबान हज़ारों की संख्या में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने का एलान भी कर दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा कि निश्चित रूप से कार्यकर्ता हतोत्साहित हैं क्योंकि शशि सिंह और उनका परिवार 2008 से हर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम किए. इनके पिता जब थे, 2008 में जब मै खुद चुनाव लड़ रहा था, तो मुझे हराने में उनका पूरा श्रेय था.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है