छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
एक अप्रैल से बदल जाएगा पेंशन से जुड़ा ये नियम, सुरक्षा के चलते NPS में आधार बेस्ड लागिन जल्द
रायपुर। 1 अप्रैल से पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को फ्राड से सुरक्षित रखने के लिए अपने लागिन सिस्टम में बदलाव किया है। सोमवार एक अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि अब एनपीएस खाते में लागिन करने के लिए एनपीएस खाताधारकों को यूजर आइडी और पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। एनपीएस में आधार बेस्ड लागिन आथेंटिकेशन शुरू किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एसबीआइ क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अब रेंट पेमेंट पर मिलने वाला रिवार्ड पाइंट एक अप्रैल से बंद हो जाएगा।