छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम : 24 व 25 दिसंबर को सामाजिक धर्मशाला रायपुरा में होगा सम्पन्न, विद्यार्थी सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा आयोजित

केशव पाल, NEWS 36 @ रायपुर | छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज का दो दिवसीय विद्यार्थी सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को रखा गया है। यह कार्यक्रम रायपुर के महादेवघाट रायपुरा स्थित पाल सामाजिक भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिनों तक विविध आयोजन सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। वहीं दूसरे दिन रविवार को सुबह सत्र में खेलकूद तथा संध्याकालीन सत्र में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। उसके बाद पुरस्कार वितरण व विद्यादान की जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत खेलकूद में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। खेलकूद के अंतर्गत कुर्सी दौड़,100 मीटर दौड़, शटल दौड़, गोला फेक आदि खेल सम्पन्न होगा। युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए युवती की आयु 18 वर्ष और युवक की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल व सामूहिक विधा में सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल प्रस्तुति को छोड़कर सामूहिक प्रस्तुति में एक पार से एक ही प्रस्तुति की अनुमति होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कविता पाठ, नृत्य, प्रहसन, नाट्य प्रस्तुति, लोकगीत, सुवा नृत्य व हिन्दी गानों को मान्य किया जाएगा। वहीं फूहड़ नृत्य, डिस्को डांस, रिमिक्स हिन्दी / छत्तीसगढ़ी को अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को विद्यादान दी जाएगी तथा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी पार प्रमुखों को विद्यार्थी सम्मेलन में उपस्थित विद्यार्थियों की कक्षावार सूची जमा करने के लिए कहा गया है। साथ ही अधिसूचना के साथ संलग्न प्रारूप को भरकर लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सभी पार प्रमुखों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं व युवक-युवतियों को भाग लेने उपस्थित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सभी पार प्रमुखों को अपने-अपने पार में बैठक कर उक्त कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए निर्देश दिया गया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है