Kanker – कर्रीगुटा जंगलों में 25 लाख का इनामी नक्सली समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से ये सामान बरामद
Kanker – तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना के ग्रे हाउंड्स के ज्वॉइंट ऑपरेशन में नक्सल विरोधी अभियान के तहत तीन नक्सली मारे गए. मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये गये हैं. मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली पर 25 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है.
जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ा मुठभेड
ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया है. इसी के तहत आज तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर कर दिए गए.. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के अब तक मारे जाने की खबर. घटनास्थल से एक LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार मिलने की भी खबर है. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी मुठभेड़ की जानकारी. उसूर थानाक्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
25 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर सागर भी ढेर
वहीं इस पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर सागर भी ढेर कर दिया गया है. नक्सलियों के प्लाटून 2 के कमांडर सागर को जवानों ने मार बड़ी सफलता हासिल की है. प्लाटून 2 के कमांडर सागर पर लगभग 25 लाख का ईनाम था.
लैपटॉप में छूपा है नक्सलियों का राज…! , देखे छत्तीसगढ़ में 13 नक्सलियों के खात्में की कहानी