छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

PM Modi in Chhattisgarh – सबसे अधिक बस्तर आने वाले पहले पीएम बने मोदी, छोटे से गांव आमाबाल में आज करेंगे चुनावी शंखनाद

PM Modi in Chhattisgarh- सबसे अधिक बस्तर आने वाले पहले पीएम बने मोदी, छोटे से गांव आमाबाल में आज करेंगे चुनावी शंखनाद- पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में दोपहर 12 बजे उनकी जनसभा होगी। वे बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे।

छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।

पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं महेश कश्यप
भाजपा ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सरपंच रह चुके हैं। वहीं इनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कवासी लखमा है, जो कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं। हालांकि, कवासी भी पहली बार लोकसभा चुनाव के अखाड़े में अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं
सीएम साय समेत कई मंत्री भी होंगे शामिल

सीएम साय समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद
मोदी की इस सभा में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई की रस्म भी इसी गांव के जोगी करते हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है