राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, के किस्मत का फैसला कल, मोहला मानपुर में 3 बजे तक मतदान, 458 मतदान केंद्र संवेदनशील
रायपुर- CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 26 अप्रैल यानी कल दूसरे चरण का मतदान राजनांदगांव, कांकेर, और महासमुंद में होने वाला है। जिसके लिए कुल 6,567 मतदान केंद्रों को बनाया गया है।
कल कुल 52,84,938 मतदाता वोट देंगे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि, तीनों लोस में कुल 52,84,938 मतदाता वोट देंगे। राजनांदगांव लोस के मोहला-मानपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकि 7 विधानसभा में सुबह 7 शाम 6 बजे तक मतदान होने वाला है। महासमुंद में बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कांकेर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है।
458 मतदान केंद्र संवेदनशील
रीना बाबा साहेब कंगाले ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि, तीनों लोकसभा में 458 संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 330 संगवारी केंद्र बनाये गए हैं। 120 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए 222 सुरक्षा बल तैनात है।