Chhattisgarh – बजरंग पॉवर-इस्पात कंपनी में मजदूर की मौत, परिजन फैक्ट्री के बाहर शव रखकर कर रहे प्रदर्शन
Chhattisgarh – बलौदाबाजार जिले के श्री बजरंग पावर इस्पात कंपनी में काम करते वक्त एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मजदूर किलन के ऊपर काम कर रहा था तभी उनके ऊपर जाली गिर गई। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम कराकर शव को लेकर श्री बजरंग पावर इस्पात कंपनी के पास रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 19 वर्षीय पारसमनी यदु है। वह ग्राम टंडवा का रहने वाला था। वह श्री बजरंग पावर इस्पात कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है , रोज की तरह की बीती रात को भी काम कर रहा था इसी दौरान उनके ऊपर किलन जाली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद कंपनी प्रबधन ने मृतक के शव को अस्पताल में रख दिया गया। इसकी जानकारी होने सुबह परिजन और ग्रामीणों अस्पताल पहुंचे। इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम कराकर शव को लेकर श्री बजरंग पावर इस्पात कंपनी के पास रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों के साथ ठेकेदार राम साय बंजारे और कंपनी प्रबंधन, सरपंच गुलाब यदु,पूर्व सरपंच कृष्णा वर्मा मुआवजे की मांग कर रहे है।