Chhattisgarh – कांग्रेस नेता को मारने फिट किया जुगाड़ बम, चपेट में आके हुई थी मजदूर की मौत, हाथ में गोदवा रखा था दुश्मन का नाम
Chhattisgarh – राजनांदगांव – सिंचाई बोर पम्प स्टार्टर बटन मे जुगाड बम विस्फोट कर फार्म हाऊस मे काम करने वाले मजदूर नरेश कुमार ओटी की हत्या करने वाले एक युवक को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी काग्रेस नेता और फार्म हाऊस के मालिक संतोष वैष्णव को जान से मारने के नियत से जुगाड बम को सिंचाई बोर पम्प स्टार्टर मे प्लांट किया था ।आरोपी पंचायत चुनाव मे हार का बदला लेने और पुरानी रंजीश के चलते घटना को अंजाम दिया था ।
देखे पूरी खबर
मामला राजनांदगाव जिले ग्राम जाम सरार कला है कि 28 अप्रेल को सुबह साठे छै बजे के आस पास ग्राम जाम सरार कला मे सिंचाई बोर मोटर पम्प को स्टार्ट करने के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर नरेश कुमार ओटी की ब्लास्ट से मौके पर हि मौत हो गई थी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर ढाई से तीन फीट जमीन पर गड्ढा हो गया था और मृतक का शरीर करीब 26 फीट दूर जा गिरा था ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकूर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी गांव का इलेक्ट्रीशियन कुमान कंवर हि निकला है ।उन्होने बताया कि कुमान कंवर वैष्णव परिवार से पंचायत चुनाव मे हार का बदला और पुरानी रंजीश के चलते घटना को अंजाम दिया है ।और इसके लिए दीवाली मे फोडने वाले बम के बारुद से जुगाड बम तैयार कर घटना को अंजाम दिया है ।
बता दे कि सिंचाई बोर पम्प को प्रतिदिन संतोष वैष्णव चालू करता था लेकिन 28 अप्रेल को वहां काम करने वाले मजदूर ने चालू किया था और विस्फोट के दौरान उसकी मौत हो गई थी ।आरोपी ने जुगाड बम बनाने के लिए दीवाली मे फोडने वाले फटाका बम के करीब ढाई किलो बारुद का इस्तेमाल किया था ।और जुगाड बम को सिंचाई बोर पम्प स्टार्टर से वायर कनेक्ट कर सेल बैटरी के माध्यम से घटना को अंजाम दिया था ।2015 के नगर पंचायत चुनाव मे आरोपी की पत्नि जमुना बाई कंवर, संतोष वैष्णव की मां मनोरमा वैष्णव से हार गई थी इसी बीच दोनो के बीच वाद विवाद हुआ था जोकि रंजीश मे बदल गया था आरोपी ने अपने बाए हाथ मे गोदना से मेरा जानी दुश्मन संतोष सतीश पप्पू का छोटा भाई पूरा वैष्णव परिवार लिखा रखा था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय मे प्रस्तुत किया है