चुनाव से पहले भविष्य का फैसला लेने के टीएस सिंहदेव के बयान पर सियासत गर्म, भाजपा ने साधा निशाना
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में फिर खलबली मच गई है। अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि चुनाव से पहले वह अपने भविष्य का फैसला लेंगे । इसे लेकर राजनीति भी तेज होने लगी है। प्रदेश में जब से कांग्रेस ने सत्ता की कमान संभाली है तब से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कुछ ऐसा बयान दे जाते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है।
देखिए क्या कहा था टीएस सिंहदेव नें
टीएस सिंहदेव के बयान के बाद हलचल
टीएस सिंहदेव ने कहा था कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना भविष्य तय करेंगे। इसके बाद भाजपा सरकार को घेर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंहदेव के बयान पर पत्रकारों से कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
भाजपा का कांग्रेस पर हमला
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के हवाले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। चंदेल ने कहा कि सरगुजा के सूरजपुर में वरिष्ठ मंत्री सिंहदेव ने व्यथित होकर कहा है कि उन्हें चुनाव के पहले अपने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लेना पड़ेगा। यह इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ में एकला चलो की नीति चल रही है। सरकार में कोई टीमवर्क नहीं है। इसके पहले भी सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने सरकार के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना की जो इस बात का द्योतक है कि स्थिति क्या है। टीएस सिंहदेव घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे और वे राज्य में जहां भी जा रहे हैं, उनसे जनता वादों को पूरा न करने का जवाब मांग रही है। जिससे वे व्यथित हैं। सिंहदेव के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस में क्या पक रहा है।