पीडिया नक्सल एनकाउंटर फर्जी , तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों को मार डाला – कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर के पीडिया में हुई नक्सल मुठभेड़ को फर्जी बताया है । बता दे कि कांग्रेस की तरफ से इसकी जांच के लिए समितियों का गठन किया गया है। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि, हमें जानकारी मिली है कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए गांव वालों का उठाकर मारा गया है। जबकि पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर किए गए हैं।
फर्जी एनकाउंटर में आदिवासी मारे जा रहे
कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब भाजपा की सरकार में साय CM बने थे तो हमें विश्वास था कि आदिवासियों के हित के लिए काम करेंगे। अब प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, फिर भी आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। फर्जी एनकाउंटर में आदिवासी मारे जा रहे हैं।
जांच के लिए समितियों का गठन
कवासी लखमा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर से भी जांच दल भेज रही है। इसके अलावा जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर से आदिवासी समाज के लोग सामाजिक स्तर पर पीडिया गांव जाएंगे। 16 मई को मामले की जांच के लिए निकलेंगे। जांच के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री, बस्तर IG, SP को सौंपेंगे। जांच के लिए समाज और कांग्रेस की 2 अलग-अलग कमेटी बन गई है।
कवासी लखमा नक्सलियों की भाषा बोल रहे – मंत्री केदार कश्यप
वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, कवासी लखमा पहले ये बताएं कि वे नक्सलवाद खत्म करना चाह रहे हैं या नहीं? मृतकों के परिजनों ने स्वीकार किया है कि मारे गए उनके परिवार के सदस्य नक्सली थे। कवासी लखमा नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं। नक्सली आदिवासियों को मार रहे हैं, कवासी लखमा इस पर भी अपना बयान दें। CM विष्णुदेव साय पर सिर्फ आदिवासियों की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। सरकार बेहतर काम कर रही है।
जांच के लिए दो अलग-अलग समितियां बनाई गईं
इस मामले की जांच करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस की 8 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी में केशकाल के पूर्व MLA संतराम नेताम के साथ बस्तर MLA लखेश्वर बघेल, बीजापुर MLA विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा की पूर्व MLA देवती कर्मा समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। सुकमा के सर्व आदिवासी समाज के सदस्य विष्णु कवासी ने कहा कि, सर्व आदिवासी समाज की भी संभाग स्तरीय जांच कमेटी बनी है। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट CM को सौंपेगी। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।
🅷🅴🅰🅳🅻🅸🅽🅴 देखिए छत्तीसगढ़ की दोपहर की बड़ी खबरें । 14 मई 2024