Chhattisgarh – किराना दुकान में आग लगने से जिंदा जल गई महिला, दुकान में बेचने के लिए पेट्रोल निकालने के दौरान लगी आग
Chhattisgarh- अंबिकापुर जिले में मंगलवार रात किराना दुकान से बेचने के लिए पेट्रोल निकालते वक्त आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई। इस दौरान महिला दुकानदार और पेट्रोल लेने आया युवक झुलस गए। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर की है।
आग लगी देखकर आसपास के लोगों ने फौरन फायर को ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद कड़ी मशक्कत से घर में लगी आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मोमबत्ती के चलते पेट्रोल म लगी आग
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कंचनपुर में बीती रात बिजली गुल हो गई थी। रात करीब 8 बजे लाल साय की किराना दुकान में उसकी पत्नी दरिना सिंह बैठी थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में जरिकेन से पेट्रोल निकाल रही थी।
जरिकेन के पास मोमबत्ती होने के कारण आग एकाएक भभक उठी। जरिकेन में रखे पेट्रोल से भड़की आग की चपेट में आकर दरिना सिंह और अजय सिंह झुलस गए। बाहर निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण दरिना सिंह अंदर भागी। देखते ही देखते दुकान और पूरे घर में आग फैल गई।
महिला आग लगने के बाद दुकान के भीतर कोने में खड़ी हो गई। इसी दौरान दुकान में रखे फ्रीज का कंप्रेशर फट गया। इससे आग भीतर तक फैल गई। हड़बड़ी में महिला के हाथ से पेट्रोल का डिब्बा युवक अजय की तरफ गिरा, जिससे युवक उसकी चपेट में आया। युवक ने तत्काल जलते हुए पेट्रोल के डिब्बे को पैर से मार कर बाहर किया, लेकिन इस दौरान उसका पैर आग में झुलस गया। हादसे में घर और दुकान का पूरा सामान जल गया।