राधिका खेड़ा ने फिर खोली भूपेश बघेल की पोल पट्टी…अब इस मुद्दे पर घेरा
रायपुर । कांग्रेस से भाजपा का दामन चुकी महिला नेत्री राधिका खेड़ा लगातार कांग्रेस की पोल पट्टी खोलने में लगी हुई है इस बार छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और मौजूदा समय में रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपेश बघेल के खिलाफ ट्वीट किया हैं।
बता दे कि राहुल गांधी के प्रचार के सिलसिले में भूपेश बघेल इन दिनों रायबरेली में हैं। वे वहां जनसभाएं कर रहे हैं। कल भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, “कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेगी, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देगी, सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा, महिलाओं के खातों में ₹1 लाख आएंगे। INDIA की सरकार आम देशवासियों की सरकार होगी, सबको न्याय देगी।” राधिका खेड़ा ने अब इसी ट्वीट का जवाब दिया हैं।
देखे ट्वीट
छत्तीसगढ़ में युवाओं को पीएससी फर्जीवाड़ा और बेरोज़गारी भत्ते के मामले में आपने ठगा।
— Radhika Khera (Modi Ka Parivar) (@Radhika_Khera) May 17, 2024
महिलाओं को ₹500 देने का वादा करके नही दे पाए, और महिलाओं का सम्मान आप और आपकी पार्टी कितना करती है इसका उदाहरण मैं ही हूं!
रायबरेली की भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश न करें कका !! https://t.co/03NNLp7kLV