छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बलौदाबाजार कांड : गिरफ्त में आए 20 मोस्ट वांटेड , वीडियो फूटेज के आधार पर 500 की तलाश जारी, 200 लोग सलाखों के पीछे

बलौदाबाजार कांड : सोमवार को हुई हिंसा के बाद सरकार ने उपद्रवियों पर सख्ती शुरू कर दी है इसी कड़ी में बुधवार को 60 लोगों को जेल भेजा गया। उनकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई। पूछताछ और जांच के बाद 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही करीब 500 की तलाश की जा रही है। पकड़े गए 60 लोगों में जिन 20 को मोस्ट वांटेड बताया गया है उनमें ये नाम शामिल हैं

  1. हेमंत, सतनामी समाज जिला अध्यक्ष गरियाबंद
  2. टीकम बंजारे, सतनामी सेवा समिति खैरागढ़
  3. अजय कुमार बघेल, भीम रेजीमेंट जिला कवर्धा पूर्व जिला उपाध्यक्ष
  4. कुलदीप जांगड़े, भीम रेजीमेंट कार्यकारिणी सदस्य जिला मुंगेली
  5. अजय टंडन, इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन में कार्यकारिणी जिला यूथ जांजगीर चांपा
  6. कमलेश दास लहरे, भीम रेजीमेंट पूर्व जिला अध्यक्ष कवर्धा
  7. विजय कुमार धृतलहरे, करही बाजार चौकी जिला बलौदा बाजार सतनामी समाज के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ना एवं लोगों को एकत्रित करने के लिए प्रेरित करना
  8. अनिल प्रबल, पूर्व में आम आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी सतनाम महासंघ जिला मुंगेली
  9. सोमनाथ टोंडेकर, प्रगतिशील सतनामी समाज जिला मीडिया प्रभारी थाना खल्लारी
  10. हीरालाल जोगी, महासमुंद छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केंद्र जिला उपाध्यक्ष थाना पटेवा
  11. बृजेश रात्रे, इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन जांजगीर
  12. फ्लैश मधुकर, मीडिया प्रभारी बेमेतरा फेसबुक और लाइव करना यूट्यूब पर भड़काऊ भाषण को उकसाना प्रसारित करना
  13. हेमंत कुमार चंदेल, सतनामी समाज अध्यक्ष बिरला जिला बेमेतरा
  14. संतोष बंजारे, सतनाम युवा प्रगति संगठन जांजगीर चांपा नवागढ़
  15. देव जोशी, प्रगतिशील सतनामी समाज कोमल दहाड़े सतनामी समाज व्हाट्सएप ग्रुप एससी एसटी बजट योजना युवा सतनामी समाज कुरूद धमतरी
  16. हेमराज ढीढी, भीम आर्मी सदस्य डिक्सन भीम आर्मी ग्रुप सदस्य भीम आर्मी समस्त ब्लॉक जिला धमतरी
  17. रमेश कुमार बंजारे, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज रायपुर का उपाध्यक्ष
  18. दीपक कुमार मनहर, भीम रेजीमेंट अध्यक्ष कारण भी रेजीमेंट सतनामी समाज भी रेजीमेंट जिला जांजगीर चांपा
  19. मनीष चंद्रवंशी, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
  20. दिगेश्वर घृतलहरे, भीम क्रांतिवीर कार्यकारिणी अध्यक्ष जिला बलौदा बाजार

बच गया राजस्व रिकार्ड
कलेक्टर परिसर में आगजनी के दौरान राजस्व रिकार्ड नहीं जले लेकिन पुलिस रिकार्ड खाक हो गया है। गुंडों की हिस्ट्री राख हो गई है। इसमें 12 साल का रोजनामचा भी है।
एसपी कार्यालय में कंप्यूटर और दस्तावेज जलकर खाक
बलौदाबाजार पुलिस के मुताबिक आगजनी की घटना में एसपी कार्यालय के रीडर रूम के साथ डीएसबी, डीआरबी शाखा, स्टेनो रूम तथा ओएम शाखा में रखे दस्तावेज आग से जलकर खाक हो गए। इसके साथ स्टेनो, रीडर रूम में रखे कंप्यूटर जलकर राख हो गए।

कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क की पड़ताल
पुलिस के अनुसार, आग की चपेट में आने से जो दस्तावेज जले हैं, उनमें से जितने दस्तावेज आग से जले हैं, उतने ही दस्तावेज आग बुझाने के दौरान पानी से खराब हुए हैं। पुलिस के अनुसार जो दस्तावेज नहीं जले हैं, केवल पानी से भीगे हैं उन दस्तावेजों की छंटनी की जा रही है। छंटनी के बाद जो दस्तावेज खराब नहीं हुए हैं, उन्हें रखा जाएगा। इसके साथ ही जले हुए कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क की पड़ताल की जा रही है।

सीएम साय की अध्यक्षता में विभागीय बैठकों का सिलसिला शुरू, किसानों से जुड़े विभाग से हो रही है शुरुआत

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है