Chhattisgarh News : देवेन्द्र यादव ने बीजेपी को दिया चैलेंज…मंच पर खड़े मेरी फोटो दिखा दें, ले लूंगा संन्यास…उधर भूपेश बघेल ने जायजा लेने के बाद साय सरकार से मांगा इस्तीफा
Chhattisgarh News : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा को खुला चैलेंज दिया है. देवेंद्र यादव ने कहा है कि मेरे एक भाषण का फोटो या फिर मंच पर खड़े हुए एक तस्वीर भाजपा दे दें. मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी 30 विधायक और नेतागण सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बलौदाबाजार पहुंचे थे, जहां कांग्रेस के नेताओं ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जायजा लिया. जहां पर 10 जून को हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया था. 10 जून को हुए इस हिंसा के बाद भाजपा ने कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और कविता प्राण लहरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था, साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं पर प्रदर्शनकारीयों के मंच पर मौजूदगी होने की भी बात कही थी
कांग्रेस की टीम पहुंची जायजा लेने
भूपेश बघेल ने सरकार से इस्तीफे की मांग
घटना स्थल का जायजा लेने के बाद सीएम बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना में निर्दोष लोगो के साथ सरकार बर्बरतापूर्वक व्यवहार कर रही है, निरापरधार लोगो को शासन से तत्काल रिहा करने की मांग की
देखे क्या कहादेखे क्या कहा
VIDEO | Here's what former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) said after visiting violence stricken Balodabazar in Chhattisgarh.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
"SPs and Collectors are the representatives of government and if those representatives are running away from the… pic.twitter.com/kmAVihkdn8
इसे लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा को खुला चैलेंज दिया है. देवेंद्र यादव ने कहा है कि मेरे एक भाषण का फोटो या फिर मंच पर खड़े हुए एक तस्वीर भाजपा दे दें. जीवन में जो बोलो- हारने के लिए तैयार हूं. मैं खुला चैलेंज करता हूं. एक तस्वीर मेरी मंच पर खड़े हुए भाजपा दे दे. मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.