छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

जीवन मे संघर्ष व परिश्रम ही सफलता की कुंजी , लक्ष्य साधकर करें मेहनत : सुशांत शुक्ला

विधायक सुशांत ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत , मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल नेवसा में सम्मान समारोह आयोजित

सीपत (हिमांशु गुप्ता✍️) :— समीप के मॉर्डन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नेवसा में गुरुवार को प्रतिभावान छात्र छात्राओं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए।

वही विशेष रूप से अशासकीय शिक्षण संस्था संघ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष डॉ एकता शुक्ला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा सचिव किरीत राम पटेल सहसचिव इदरीश खान कोषाध्यक्ष एमएल जायसवाल उपस्थित रहे। इस अवसर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। जिसमे कक्षा 10 वीं में श्रेयस कश्यप 94.3 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान समीर कश्यप 93.1 प्रतिशत प्रियांशी कोरी 86.1% प्रतिशत दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किए। इसके साथ कक्षा 12 वीं से अंकना वैष्णव 82 प्रतिशत रानी भारद्वाज 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला और दूसरा स्थान हासिल कर अतिथियों से सम्मानित हुए। उन्हें विधायक सुशांत ने ट्रॉफी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं हमें इनका उत्साहवर्धन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन मे संघर्ष व परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा समाज को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। अच्छे चरित्र का निर्माण कर बच्चों को सुसंस्कृत करती है। हमे अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार बनना चाहिए। बच्चे लक्ष्य साधकर दृढ़ संकल्प के साथ कठिन परिश्रम करते हुए आगे बढ़े तो निश्चित ही सफलता आपकी कदम चूमेगी। विधायक सुशांत ने शाला में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन भी किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के अध्यक्ष रजनी देवी कोरी प्राचार्य केशव कोरी शिक्षक देवी प्रसाद संजीवनी चंदेल भरत कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत नेवसा डॉ राजेश दुबे शंकर दयाल शुक्ला उपसरपंच रमा देवी कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्राम के लोगों व छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है