Chhattisgarh : प्री बीएड और प्री डीएड का प्रवेश पत्र जारी, यहां से करे डाउनलोड, 32 जिला मुख्यालयों में होगी परीक्षा
Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित 32 जिला मुख्यालयों में प्री बीएड और प्री डीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पालियों में जायेगा। जिसके प्रवेश पत्र आज से अपलोड कर दिए गए है।
छात्र व्यापम की साइट vypam.cgsatate.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस दिए गए लिंक को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। परीक्षा के दिन एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। इसके लिए बाकायदा परीक्षा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड में फोटो साफ नहीं होने पर आपको दो कलर पासपोर्ट फोटो साथ ले जाना होगा। परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त मूल आईडी आधार, पेन, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आदि साथ ले जाना होगा।
दो हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की आहट ! …दीपक बैज की हो सकती है छुट्टी…