𝟑𝟔𝐁𝐫𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨 : सक्ती – बाराद्वार सकरेली फाटक पर बीती रात हुआ बड़ा हादसा
हर्षित तिवारी । सक्ती। बाराद्वार सकरेली फाटक पर बीती रात बड़ा हादसा हुआ. ओएचई तार के संपर्क में आने से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे ट्रक में आग लग गई. ट्रेक के बीचों-बीच खड़ी ट्रक रातभर धू-धू कर जलती रही. सुबह ट्रक को ट्रेक से हटाने तक रातभर जनशताब्दी और अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित मुंबई-कोलकाता रेल मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेन अपनी-अपनी जगह पर खड़ी रही.
🆆🅰🆃🅲🅷🆅🅸🅳🅴🅾
घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. बाराद्वार सकरेली फाटक को क्रॉस करते समय ट्रक में ओएचई तार के संपर्क में आने से आग लग गई. ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन मेन लाइन पर खड़ी ट्रक रात भर जलती रही. इस बीच बिलासपुर की ओर से रायगढ़ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को और दूसरी ओर अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को चांपा रेलवे स्टेशन में घंटों रोककर रखा गया.
ट्रक में लगी आग तड़के सुबह तक शांत हुई, जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को लाइन से हटाया गया. रेल लाइन के क्लियर होने के बाद स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस हादसे की वजह से नेशनल हाइवे 43 पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. रातभर इंतजार के बाद सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई.