Chhattisgarh : आरंग मॉब लिंचिंग : साधु-संतों समेत 5 हजार बजरंग दल कार्यकर्ता कोतवाली थाना गिरफ्तारी देने पहुंचे, हनुमान चालीसा पढ़कर सड़क पर किया प्रदर्शन
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के आरंग मॉब लिंचिंग मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना का घेराव किया । थाने के बाहर साधु-संतों समेत करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा मचाया । हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया
देखे वीडियों
बता दे कि प्रदर्शन में चित्रकूट से राजीव लोचन महाराज, सर्वेश्वर दास महाराज और आचार्य वेद प्रकाश समेत बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ढोलक और मंजीरे बजाकर भजन कीर्तन भी किया। पुलिस एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी
चारों गौ-रक्षकों को नहीं छोड़ेंगे, तो 100 करोड़ लोग सामने आएंगे- संत
एक संत ने प्रदर्शन के दौरान भाषण में कहा कि पुलिस अगर चारों गौ-रक्षकों को नहीं छोड़ेगी, तो 10 लाख हिन्दू यहां आएंगे। इसके बाद 10 करोड़ फिर 100 करोड़ लोग सामने आएंगे। जिन गौ-रक्षकों ने गाय की रक्षा के लिए अपना समर्पित किया है, उन्हें गलत धाराए लगाकर पकड़ा गया है। उन्हें ऐसे गिरफ्तार किया गया, जैसे आतंकवादी को पकड़ा गया हो। डायल-112 के सामने सहारनपुर के तस्कर नदी में कूद गए। उन्हें पता नहीं था कि पुल में पानी है या नहीं। राम, सनातन और गाय का विरोध होता है, उनके लिए समुद्र सूख गई। उनके लिए महानदी सूख गई हम क्या करें।
मामले में BJYM नेता समेत 4 गिरफ्तार
आरंग मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस दो और आरोपियों को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महासमुंद निवासी नवीन सिंह ठाकुर और मयंक शर्मा है। नवीन ड्राइवर और मयंक ट्रांसपोर्टर है। वहीं आरोपी राजा अग्रवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता है। आरोपी राजा महासमुंद के BJYM का प्रचार प्रसार प्रमुख है। उसने अपने सोशल मीडिया पर महासमुंद से BJP विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के साथ फोटो भी शेयर किया है।
जांच के लिए किया गया है SIT टीम का गठन
SIT टीम के लीडर रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया था कि, घटना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची थी। महानदी पुल के नीचे युवक घायल अवस्था में था। दो घायलों को महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया था। इनमें से एक की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। अन्य दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुईं। फिलहाल जांच जारी है।