छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

Chhattisgarh : फेंसिंग तार मे आये करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh : जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शनिचराडीह मे आज दो बच्चो की फेंसिंग तार मे आये विद्युत तरंगो की चपेट में आकर मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि आज शाम लगभग 4.00 बजे शनिचरा डीह मे रहने वाले रूद्र कुमार पिता गणेश राम उम्र 5 साल और गुलशन कुमार पिता जगदीश राम उम्र 4 साल घर के पास गली में खेल रहे थे । खेलते हुए वे घर की बाड़ी मे फेंसिग तार को छुये , छुते ही रुद्र तार से चिपक गया रूद्र को फंसा देखकर गुलशन उसे छुड़ाने गया और वह भी तार मे प्रवाहित करेंट से झटपटाने लगे जिसके निशान वहां देखे जा सकते है और फेंसिग तार के प्रभाव में आकर बेहोश हो गये । गांववालो ने देखा तो दोनो बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा ले गये जहां डाक्टर ने बच्चो को मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस कार्यवाही मे शाम छह बज जाने के कारण पोस्टमार्टम नही हो सका है बिजली विभाग की लापरवाही पड रही है भारी बरसात आने पर अनेक जगह टूटे तार लोगो की मौत का कारण बनते है । अकलतरा के अमली पाली मे ट्रांसफार्मर के आसपास विद्युत प्रवाहित होने से एक गाय की मौत कुछ दिनो पहले हो गयी है । बरसात आने के पूर्व बिजली के लटकते तारो और अवैध कनेक्शन लेने वालो पर यदि बिजली विभाग कार्यवाही करे तो बिजली से मरने वालो की संख्या कम की जा सकती है परंतु मौत के बाद सबक लेने और कभी- कभी मौत के बाद भी सबक नही लेने का अवगुन न जाने कितनो की गोद उजाड़ता है और कितने घरो के मुखिया चल बसते है ।

पीएम मोदी ने सदन में उठाया छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला, मोदी ने कहा ‘ मुख्यमंत्री के साथ जुड़ा है शराब घोटाला’

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है