कोरबा – रामपुर और उतरदा के बीच पितली नदी में वर्षों से नहीं बना है पुल, आधा दर्जन गांवों का जनसंपर्क टूटा, छात्रा छात्राओं को 10 किमी चक्कर लगा जाना पड़ता है स्कूल
रमेश यादव : कोरबा के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर और उतरदा के बीच पितली नदी गुजरी हुई है जो पुल निर्माण नही होने की वजह से आधा दर्जन से अधिक गांव का जनसंपर्क टूट गया है। स्कूली छात्रा छात्राओं को पुल नही बनने से दस किलोमीटर दूर सफर करना पड़ता है। अगर ये पुल निर्माण हो जाता है तो इसकी दूरी मात्र दो किलोमीटर की हो जायेगी। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।ये पहली मर्तबा नहीं है कि कोई नेता शासन प्रशासन को पहली बार अवगत करवा रहें है। इससे पहले भी ग्रामीण जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। लेकिन आज तक जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी है। ये बात अलग है कि कुछ राजनेता अपनी रोटी सेंकने के लिए चुनाव के समय में ही गांव की समस्या को अवगत होते हैं। बांकि 365 दिन गायब रहते हैं।अगर राजनेता चाहते तो इस समस्या को जनपद सदस्य बनने के बाद तुरंत ध्यान दे सकते थे। लेकिन इन्हें क्या मतलब।रात गई बात गई की तर्ज़ पर पांच साल गुजर जानें के बाद पुल निर्माण की याद आती हैं। जो ग्रामीण सदा दिन दंश झेलते आ रहें हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक प्रेमचंद पटेल भी भंली भांति अवगत हैं। लेकिन इन्हें भी इस समस्या को लेकर कोई सरोकार नहीं है। होगा तब जब पांच साल गुजर जायेंगे और इस समस्या को लेकर फिर मतदाताओं के बीच जाएंगे। हर बार ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर वोट मांगने आए राजनेताओं से विनती करते हैं कि इस नदी में पुल बनाया जाए। लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर कोई भी राजनेता कभी सुध नही लेता और चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं, अब देखना यह है कि वर्षों से पुल की बाट जोह रहे ग्रामीणों की मांग इस बार भी पुरा होता है कि नहीं
देखे पूरी खबर