Chhattisgarh News : डायरिया से दो लोगो की मौत, बिल्हा मस्तूरी, कोटा, रतनपुर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप
Chhattisgarh News : बिलासपुर जिले के बिल्हा मस्तूरी कोटा रतनपुर क्षेत्र में डायरिया ने पैर पसार लिए है, डायरिया के चलते बिल्हा क्षेत्र में दो लोगों की मौत की सूचना है. जिनमें 45 साल का पुरुष हीरालाल और 19 साल की युवती नेहा धीवर की मौत हो गई है. इसके अलावा जिले में अलग-अलग स्थान पर 109 लोग डायरिया से प्रभावित हैं. कुछ दिन पहले रतनपुर में कलेक्टर ने मौके का जायजा लिया था और 15 वार्डों में साफ सफाई और इंतजाम सुधारने के आदेश दिए थे, लेकिन रतनपुर के अलावा कोटा मस्तूरी और बिल्हा के क्षेत्र में भी यह महामारी फैलने लगी और कुल मिलाकर के फिलहाल 109 लोग डायरिया की चपेट में है
गंदा पानी बना सबसे बड़ी वजह
रतनपुर क्षेत्र के 14 वार्डों में जिस तरह डायरिया फैल गया इसका बड़ा कारण लोगों को कीड़े वाला पानी पीना बताया गया था. असल में यहां वार्डों में लोगों के घरों तक पहुंचने वाली पाइपलाइन पूरी तरह टूट गई थी. जिसके कारण ही बारिश का पानी नाली के पानी के साथ मिलकर घर तक पहुंच रहा था और इसे ही लोग पी रहे थे और यही बीमारी का कारण भी बना था. सकरी के अटल आवास में भी लोगों ने कहा था कि वह नगर पंचायत और अधिकारियों के अनदेखी के कारण कीड़े वाला ही पानी पी रहे हैं इसके चलते हुए बीमार हुए थे