छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Dhamtari News : पहली बारिश में ही स्कूल बना तालाब, शासन प्रशासन के तमाम दावे फेल

Dhamtari News : विनोद साहू । धमतरी जिले के नगरी नगर पंचायत के ठीक सामने शासकीय प्रायोगिक इंग्लिश माध्यम शाला की स्थिति तालाब के बीच स्कूल सा हो गया है.महज दो घंटे की बारिश से स्कूल परिसर में घुटने तक पानी भर गया. नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते यहां पानी निकासी की सुविधा भी नहीं है. खाना पूर्ति के लिए यहां लाखों रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण किया गया.लेकिन पहली बारिश में ही निर्माण की पोल खुल गई है.स्कूल परिसर बरसात के गंदे पानी से लबालब हो गया है. बच्चों को घुटने तक पानी पार करके कक्षाओं में जाना पड़ रहा है.नगर पंचायत से महज चार कदम की दूरी पर स्थित इस स्कूल में पानी निकासी की अनदेखी का खामियाजा बच्चों और पालकों को भुगतना पड़ रहा है.कई आक्रोशित पालक स्कूल के इस बदत्तर हालात को देखकर उल्टे पांव लौट गए.अभी तो यह बारिश का शुरुआती दौर हैं.पहली बारिश में स्कूल पूरी तरह तालाब बन गया है.उदासीन जनप्रतिनिधियों का रवैया ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में स्कूल में बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता
देखे पूरी खबर


ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है