बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट के संस्थापक के साथ 5 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 168 सलाखों के पीछे
बलौदाबाजार हिंसा : पुलिस ने हिंसा मामले में आज फिर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ का संस्थापक – प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी भी शामिल है। इनमे से दो आरोपी कल ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके थे। जिन्हे पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अब तक 168 आरोपियों को गिरफ्तार गया है।
कल पकड़े गए मुख्य साजिशकर्ता
सोमवार को पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता और योजना बनाने वाला आरोपी मोहन बंजारे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक है। जिसने धरना प्रदर्शन में मंच संचालक और दूसरे जिलों से लोगों को बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था। अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ में अब गौवंश के अवैध परिवहन पर 7 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना