CG ITI Bastar Bharti 2024 : छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में भर्ती, ऐसे करे आवेदन
CG ITI Bastar Bharti 2024 : छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर भर्ती पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर भर्ती अर्थात के संबंध में अन्य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।
CG ITI Bastar Bharti 2024
विभाग का नाम :- छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर
रिक्रूटमेंट बोर्ड :- ITI
वेतनमान :- ₹ 15000
आधिकारिक वेबसाइट :- bastar.gov.in
पदों के नाम पदों की संख्या
मेहमान प्रवक्ता 09
पदों की संख्या :- कुल 09 पद
शैक्षणिक योग्यता :- 10th/12th/ITI/Diploma
आयु सीमा :- 18 से 40 वर्ष के बीच
आवेदन मोड :- Offline
आवेदन प्रक्रिया :- CG ITI Bastar Guest Lecturer Bharti 2024 पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।
छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर भर्ती पर आवेदन ऐसे करें
सबसे पहले विभाग के वेबसाइट bastar.gov.in पर जायें।
मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
Offline आवेदन में मांगी गयी समस्त वांछित जानकारी भरें।
चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
आवेदक को CG ITI Bastar Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु निम्नानुसार शुल्क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।
आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग :- ₹ -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :- ₹ -/-
एससी/एसटी :- ₹ -/-
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :- 12-07-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 31-07-2024
आवश्यक दिशा-निर्देश :-
CG ITI Bastar Bharti 2024 पर आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को छग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत करें।