CG Assembly Monsoon Session : कांग्रेस ने साय सरकार को अस्थिर करने बलौदाबाजार में एक समाज को आगे कर रचा षड्यंत्र, चंद्राकर के टिप्पणी पर भड़का विपक्ष
CG Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे बैठक में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर की एक टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया। नाराज होकर विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी और माफ़ी मांगने की मांग पर अड़ गए। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। कार्रवाई शुरू होने के बाद भी विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और मांफी ना मांगने पर अजय चंद्राकर के वक्तव्य का बहिष्कार कर दिया।
विधायक चंद्राकर की इस टिप्पणी पर भड़का विपक्ष
सदन की कार्रवाई के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस ने साय सरकार को अस्थिर करने षड्यंत्र रचा था। जिसमें एक समाज को आगे कर षड्यंत्र रचने की कोशिश की गई। बलौदाबाजार के कार्यक्रम में इसी सदन के 2 विधायक थे। यहां तक कि, टेंट और खाने का खर्च भी एक विधायक ने उठाया था। इतना सुनते ही विपक्षी विधायक भड़क गए और अजय चंद्राकर से माफी मांगने को लेकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।
बघेल पूरे पांच साल एक विधानसभा के थे सीएम – चंद्राकर बोले
अनुपूरक बजट की चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस के लोग बोल रहे हैं कि, सीएम साय तीन विधानसभा के सीएम हैं। मैं कहता हूं कि, भूपेश बघेल पूरे पांच साल एक विधानसभा के सीएम थे। पाटन से आगे विकास बढ़ ही नहीं पाया।
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने लहराया पोस्टर
अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष में नोंक-झोंक हुई। बलौदाबाजार हिंसा का जिक्र होते ही भाजपा विधायकों ने आपत्ति की। भाजपा विधायक रिकेश सेन ने इसी बीच पोस्टर लहराने लगे। जिस पर आसंदी ने नाराजगी जताई और सभी विधायकों के लिए निर्देश जारी किया कि, कोई भी सदस्य सदन में पोस्टर नहीं दिखा सकता है। सभी सदस्यों को संसदीय परम्पराओं का पालन करना जरूरी है।
भूपेश बघेल ने उठाया पीएम आवास योजना का मुद्दा