छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News : बारिश के कारण घर से हुए बेघर 70 परिवार किसके भरोसे ?

Chhattisgarh News : धमतरी । 26 जुलाई । आफत की बारिश के बीच पिछले सप्ताह भर से बदहाल स्थिति में रह रहे भूखे प्यासे बेहाल इन 70 परिवारों का आखिर सुध कौन लेगा… जी हा धमतरी शहर में कुछ ऐसे ही मामला सामने आया जहा बीते कुछ दिनो से हो रही रुक रुक कर बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है इस बीच शहर स्थित स्टेशनपारा के घरों पर लबालब जल भराव हो गया है जलभराव के साथ ही नगर निगम के सारे दावो का पोल पट्टी भी खुल गया है

दरअसल देवर बस्ती स्टेशन पारा के 70 परिवार उस वक्त बेघर हो गया जब भारी बारिश के चलते उनके घरों में जल भराव हो गया ..बाहर से लेकर अंदर तक पानी पानी हो गए… इसके अलावा जहरीले सांपों का भी आतंक क्षेत्र में कहर बरपा रहे है एक महिला सांप के कटने पर घायल हो गई है इधर नगर निगम ने सभी परिवारों को स्नान्तरण कर पुरानी मंडी पर शिफ्ट किया है…पीड़ित लोगो ने बताया की बीते सात दिनों से मंडी पर ही जीवन यापन कर रहे है कोई पूछने तक नहीं आ रहा की भोजन पानी किए की नही … पीड़ित परिवारो का कहना है कि निगम ने मंडी में शिफ्ट तो कर दिया जा है लेकिन राशन पानी की किसी भी तरह व्यवस्था नही की जा रही है
देखे पूरी खबर

इधर पीड़ितों ने बताया कि हर साल इसी तरह का आलम बन जाता है .. पीड़ित 70 परिवारों में अधिकांश महिलाएऔर बच्चे है …मौसम के ऐसे स्थिति में लोग बीमार पड़ रहे है …पीड़ित परिवार हर साल गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया इधर निगम बड़े बड़े दावे करते थकते नहीं दिखते निगम ने दम भर के दावा किया था कि नगर के सभी जगहों पर बारिश को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है पर बीते 6 दिनों से हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी

बहरहाल निगम ने भी माना की स्टेशन पारा में भारी जल भराव हो चुका है और पीड़ित परिवारों का स्नान्तरण पुरानी मंडी में कर दिया गया महापौर राशन व्यवस्था करने की बात करते हुए अपना पल्ला साफ झाड़ते नजर आए फिल हाल सात दिन बीत जाने के बाद भी इन 70 परिवारों का हाल चाल लेने शासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा

जब धमतरी शहर का यह हाल है तो जिले की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है .. अब सवाल है आखिर 70 परिवारों का घर से बेघर होने का जिम्मेदार कौन है और तमाम दावे वादों के बीच कब इनकी पुछ परख होती है

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

राजधानी रायपुर का स्काई-वॉक का निर्माण होगा पूरा – अरुण साव, डिप्टी सीएम

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है