Chhattisgarh News : विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला, और किसान, सरकार ‘विकसित भारत’ के लिए नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी
Chhattisgarh News : रायपुर। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट में चार पिलर तैयार किया है। विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला, और किसान हैI केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ‘विकसित भारत’ के लिए नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी।
देखे प्रेस कांफ्रेस
केंद्रीय बजट पर माननीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. @@mansukhmandviya जी की प्रेस वार्ता। https://t.co/8ZvuZ1VTFY
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 27, 2024
उन्हें कृषि, रोजगार और कौशल, बेहतर मानव संसाधन, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाओं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, नवाचार, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधारों में उत्पादकता और लचीलेपन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ के हर वार्ड में आज से लगेंगे शिविर, राशन कार्ड, पेंशन सहित इन समस्यों का तत्काल होगा निराकरणछत्तीसगढ़ के हर वार्ड में आज से लगेंगे शिविर, राशन कार्ड, पेंशन सहित इन समस्यों का तत्काल होगा निराकरण