छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
Korba News : कुसमुंडा खदान में पानी में बहे SECL के तीन अधिकारी सुरक्षित, एक की लाश बरामद
Korba News : रमेश यादव । छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदी-नालों के उफान पर होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। कोरबा में शनिवार को SECL की कुसमुंडा खदान में 4 अधिकारी पानी में बह गए, तीन को बचा लिया गया है, वहीं एक अन्य अफसर का शव 16 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है।
बता दे कि कोरबा में शनिवार को 3 घंटे की तेज बारिश में SECL की कुसमुंडा खदान में 4 अधिकारी पानी के बहाव में बह गए, तीन को बचा लिया गया, वहीं एक लापता अफसर जितेंद्र नागरकर की लाश 16 घंटे चले रेस्क्यू के बाद बरामद कर ली गई है। चारों अधिकारी जलभराव की स्थिति देखने गए थे, तभी अचानक आए पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए।
देखे वीडियों
रामेन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, जानिए उनका राजनीतिक जीवन