Chhattisgarh News : अचानकमार टाइगर रिजर्व में दिखा काला तेंदुआ
Chhattisgarh News: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के दिन अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलो में काला तेंदुआ दिखाई दिया है. आमतौर पर यह काला तेंदुआ सामान्य रूप से जंगलों में नहीं दिखता है लेकिन अचानकमार टाइगर रिजर्व में यह दिखा है जो बड़ी बात है.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह जंगली और काला तेंदुआ बिल्कुल आम तेंदुए की तरह ही है. कोई खास हो ऐसी कोई बात नहीं है क्योंकि जिस तरह इंसान के शरीर में जेनेटिकली कई तरह के दुष्परिणाम या परिणाम दिखते हैं इस तरह ही तेंदुओं के शरीर में भी जेनेटिक का काफी असर पड़ता है. उनके रहन-सहन से लेकर कई बातों पर उनके शरीर पर इसका असर देखने को मिलता है. अचानक मर टाइगर रिजर्व में जो तेंदुआ दिखा है वह भी एक तरह का आम तेंदुआ है जिसके शरीर में जेनेटिकली कुछ दूसरा असर पड़ गया है यही कारण है कि वह काला दिख रहा है.
अतर में 10 बाघ होने की बात
अप्रैल में हुए फोर्थ फेस टाइगर सर्वे में अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है. जिसमे 3 मेल और 7 फीमेल टाइगर है. इससे पहले एटीआर में टाइगर सेंसस 2022 में बाघों की संख्या सिर्फ 5 थी. ग्रीष्मकालीन सर्वे के दौरान एटीआर में विलुप्त प्रजाति का मेलानिस्टिक लेपर्ड (ब्लैक पैंथर) का होने का भी पुष्टि हुई है.
सूरजपुर : शासकीय राशन दुकान से मिल रहे है कीड़े लगे चावल, बोरियों में मरे हुए चूहे