Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के इस मंत्री के लिए बनना था पनीर..निकला सड़ा हुआ, मचा बवाल
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 28 जुलाई को अपने गृह जिले मनेंद्रगढ़ के दौरे पर थे. यहां उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. मंत्री जी को खाने में जो पनीर की सब्जी परोसी जानी थी उसकी क्वालिटी खराब निकली. मंत्री को यह खाना नहीं परोसा गया. अब पनीर की क्वॉलिटी की जांच की जा रही है.
पनीर की क्वॉलिटी पर मचा बवाल
मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के लिए खाने में जो पनीर बनाई गई. उस पनीर की क्वॉलिटी खराब निकली है. हालांकि मंत्री जी को खाने में पनीर की सब्जी नहीं परोसी गई. समय रहते खराब पनीर को चेक कर लिया गया. अब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
पनीर की गुणवत्ता निकली खराब
पनीर की गुणवत्ता खराब निकलने पर आयोजक और जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया. बताया जा रहा है कि जब सब्जी बनाने के लिए पनीर को काटा गया तब उसकी खराब क्वालिटी की पहचान हो गई. खराब पनीर को तत्काल इस्तेमाल से बाहर कर दिया गया. उसके बाद मनेंद्रगढ़ जिला प्रशासन ने पनीर के सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा है.
एसडीएम ने जांच के दिए निर्देश
इस घटना के बाद एसडीएम ने मनेंद्रगढ़ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं. जिस दुकान से पनीर लिया गया था वहां खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी है. पनीर और दही के सैंपल को जांच के लिए रायपुर के खाद्य विभाग के लैब में भेजा गया है. जिस निजी दुकान से पनीर मंत्री जी के कार्यक्रम के खाने के लिए लाया गया था उस पर लोग कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब देखना होगा कि जांच के बाद खाद्य विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है.