Chhattisgarh : सावधान !….सीएम साय के नाम से फर्जी अकाउंट, मैसेज मे भेजा जा रहा है फर्जी आदेश
Chhattisgarh : साइबर ढंगो के रोज नित नए कारनामें सामने आ रहे है अब साइबर ठग अब वीवीआईपी को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है। साथ ही लोगों को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। मामले की शिकायत पर साइबर रेंज थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस फर्जी फेसबुक आईडी से कई पोस्ट भी की गई है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को मैसेज कर आदेश भी किया जा रहा है। साइबर सेल पुलिस जांच कर रही है कि आईडी कहां से बनाई गई और उसे कौन चला रहा है? इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री, सहित अन्य नेताओं की फर्जी आईडी बनाई गई थी।
मीडिया सलाहकार की बनी थी फर्जी अकाउंट
कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा का भी फर्जी अकाउंट का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर शाखा में की थी जिसके बाद पुलिस ने उस क्लोन एकाउंट को सोशल मीडिया से डिटिल करवाने में सफलता हासिल की थी
पीएम आवास योजना को लेके छत्तीसगढ़ का राजनीतिक पारा गरम