छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
अवैध शराब पकडने गए टीम उपर हमला, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कवर्धा जिले में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की टीम पर हमला किया गया। गांव में ग्रामीण कच्ची महुआ शराब बना रहे थे, जिसे पकड़ने पुलिस की टीम पहुंची तो उन पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। आबकारी विभाग के SI, महिला होमगार्ड सहित 12 लोग घायल हुए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सिघनपुरी थाना के नवगांव का है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले में ग्रामीण कच्ची शराब बना रहे थे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को घेर लिया। शासकीय वाहन में तोड़फोड़ किया गया साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को जमकर पीटा। यहां तक की महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी डंडे से मारपीट की गई।
🅷🅴🅰🅳🅻🅸🅽🅴 छत्तीसगढ़ के मंझनियां के बड़का समाचार ।। 29 दिसम्बर 2022