Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौ
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत हो गई। मृत एक महिला कोरिया की और दूसरी जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है।
बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। अपोलो अस्पताल में बिलासपुर के संभाग के अन्य जिलों से आए मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से कोरिया और जांजगीर-चांपा की रहने वाली महिला मरीजों की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है। CMHO डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। इलाजरत महिला मरीज बिलासपुर, GPM, जांजगीर और कोरिया के हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है और लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।
ऐसे फैलता है स्वाइन फ्लू H1N1?
स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस स्ट्रेन के कारण होता है, जो सुअरों में शुरू हुआ है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल है। कुछ मामलों में बच्चों को सांस की तकलीफ, डिहाइड्रेशन और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। यह अभी भी मौसमी फ्लू वायरस के रूप में फैलता है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संक्रमण का खतरा होता है। एक अत्यधिक संक्रामक मानव श्वसन संक्रमण है। इसके इलाज में आराम की सलाह दी जाती है। साथ ही, दर्द दूर करने वाली दवाइयां और तरल पदार्थ दिए जाते हैं।
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में एक साथ होगा निकाय और पंचायत चुनाव !