पुरानी पेंशन योजना को लेके अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार को दी बहस की खुली चुनौती
रायपुर । छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के मामले पर भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस नेताओं को खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता इस मामले में खुली बहस कर ले। चंद्राकर ने कहा कि, सरकार की बाकी योजनाओं पर भी बिंदुवार खुली बहस कर लें। हम हर मुद्दे पर सरकार को बेनकाब करने के लिए तैयार है।
चंद्राकर को ज्ञान का अजीर्ण हो गया है : सुशील आनंद
वहीं अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर को ज्ञान का अजीर्ण हो गया है। पूरे प्रदेश में वे अपने आपको सबसे ज्यादा ज्ञानी समझते हैं। केंद्र के असहयोग के बावजूद छत्तीसगढ़ में ओपीएस लागू कर दिया गया है। थोड़ी भी नैतिकता बची है तो भाजपा सांसद पीएम मोदी से गुहार लगाएं, नहीं तो आने वाले चुनाव में भाजपा 4 सीट पर सिमट जाएगी।
🆅🅸🅳🅴🅾 बेमेतरा : आरक्षण मुद्दे को लेकर सीएम बघेल को युवाओं के गुस्सें का करना पड़ा सामना, भरे मंच में युवाओं ने काले झंडे लहरा के सीएम का किया विरोध