Chhattisgarh News : कांग्रेस सरकार आई तो छापों की करवाएंगे जांच, भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों को दी चेतावनी
Chhattisgarh News : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस रायपुर में ईडी दफ्तर के पास धरना-प्रदर्शन कर रही है. धरने में भूपेश बघेल, दीपक बैज, सत्यनारायण शर्मा के साथ कई दिग्गज मौजूद हैं. ये सभी हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांच एजेंसियों को चेतावनी दी है.
कांग्रेस सरकार आई तो छापों की जांच करवाएंगे – भूपेश बघेल
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांच एजेंसियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आई तो एजेंसियों द्वारा मारे गए छापों की जांच करवाएंगे. भूपेश बघेल ने कहा कि ED IT DRI और CBI के अधिकारी सुन लें जिस दिन हमारी सरकार आएगी सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी. अधिकारी अपना रवैया सुधार लें.
पहले सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच को देना चाहिए इस्तीफ़ा
मोदी जी की सरकार बैसाखियों पर टिकी कमजोर सरकार है. अधिकारियों को इस सरकार के इशारे पर राजनीतिक कार्रवाई बंद करनी चाहिए. मोदी की सरकार ने अडानी को धंधा दिलाने के लिए जिस तरह से सहायता दी है वह बड़ा घोटाला है. वह सब हिंडनबर्ग रिपोर्ट में शामिल नहीं है. इसीलिए कांग्रेस चाहती है कि माननीय राहुल गांधी जी की मांग के अनुसार पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति द्वारा हो और उससे पहले सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच को इस्तीफ़ा देना चाहिए.