युवावों का ऐतिहासिक आयोजन , सीपत में विशाल मलखंभ स्पर्धा कल ,भक्ति व संस्कार का दिखेगा संगम
सीपत :— कल सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीपत के मटेरियल गेट के सामने गूगल होंडा परिसर में शाम 6 बजे से विशाल मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। स्पर्धा में अपना प्रदर्शन दिखाकर मटका फोड़ने वाले प्रतिभागी को 11101 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन समिति की इस पहल से प्रतियोगिता का आकर्षण और भी बढ़ गया है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर व्यापार संघ भारतीय जागृति मिशन के प्रदेशाध्यक्ष मेलाराम साहू एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी इंटक अध्यक्ष सलीम वीरानी सीपत प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय थाना प्रभारी नीलेश पांडेय प्रेस क्लब संरक्षक हरीश गुप्ता कमल गुप्ता हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए आयोजकगण शशांक गुप्ता वैभव प्रदीप हिमांशु आशुतोष गुप्ता जुटे हुए है। इसमें आज अधिक से अधिक प्रतिभागियों को स्पर्धा में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मलखंब प्रतियोगिता का यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ जुड़ी भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। युवावों को इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जहां भक्ति, खेल और उत्सव का अद्वितीय संगम देखने को मिलता है। इस बार भी सभी युवा साथी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं।