छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CGNews : भूपेश का काफिला रोकाने का मामला , भिलाई-3 थाने में देर रात भाजपाइयों का हंगामा, सभापति-पार्षद ने दो युवकों की कर दी पिटाई

CGNews : भिलाई में चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना और उनके साथियों ने 2 युवकों अमित लखवानी और गिनीश साहू को अगवा कर उनकी पिटाई कर दी। इन युवकों पर आरोप है कि बीते दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल का काफिला रोककर सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी।

पुलिस ने सभापति सहित 6 के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट के बाद देर रात थाने में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच भी झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। अब इसके विरोध में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी भी भिलाई-3 थाना का घेराव करने वाले है

सभापति फरार, वाहन थाने उठा लाई पुलिस
FIR दर्ज करने के बाद भिलाई-3, छावनी और जामुल सहित कई थानों के TI सभापति कृष्णा चंद्राकर के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे लेकिन उससे पहले ही चंद्राकर घर से फरार हो गया था। पुलिस घर पर खड़ी उनकी गाड़ी उठाकर थाने ले आई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं

देर रात चलता रहा हंगामा
थाने में शाम को 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक हो हंगामा चलता रहा। पुलिस ने जब एफआईआर दर्ज कर कॉपी भाजपा नेताओं को दी तब जाकर लोग शांत हुए और वहां से लौटे। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

इन लोगों के खिलाफ हुई FIR
पुरानी भिलाई पुलिस ने भिलाई चरोदा नगर निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर, पार्षद टी रमना राव, अभिषेक वर्मा, पप्पू चंद्राकर, नजरुल इस्लाम और असफाक अहमत के खिलाफ धारा 140(3), 189(2), 190, 296, 351(2), 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाजपा के नेताओं ने भिलाई चरोदा के मेयर निर्मल कोसरे पर भी मारपीट और अपहरण का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इनके खिलाफ अमित लखवानी निवासी भिलाई तीन ने मामला दर्ज कराया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है